नई दिल्ली: संसद से सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर आज मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, NCP प्रमुख शरद पवार समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देशभर में दौरे कर रहे हैं लेकिन सदन में नहीं आ रहे। ये सदन की गरिमा का अपमान है…बहुत सारे सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया है, देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है। लोगों को डराकर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।”
![](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot-1524.png)
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है… जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।”
![समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot-1525.png)
दिल्ली: निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जो हो रहा है देश में वह बहुत गलत हो रहा है…हम सिर्फ सुरक्षा में चूक पर चर्चा चाहते हैं। सिर्फ हमारे सांसदों के लिए नहीं, भाजपा के सांसद, मीडिया सबके लिए हम चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।”
![NCP सांसद सुप्रिया सुले](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot-1528.png)