विजयपाल सिंह तोमर

– सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने राज्यसभा में उठाई मांग


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर ने राज्यसभा में मेरठ-पानीपत रेल लाइन बनवाने और मेरठ से लखनऊ के लिए नई ट्रेन चलवाने का विषय उठाया है। सांसद ने राज्यसभा में कहा कि मेरठ एक ऐतिहासिक शहर है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत मेरठ से हुई थी। केंद्र सरकार ने मेरठ के लिए सबसे पहली रीजनल रेपिड ट्रेन देने का काम किया हैं। अभी भी मेरठ से लखनऊ के लिए नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। अब नौचंदी को मेरठ के बजाए सहारनपुर से पूरी रैक के साथ चलाया जा रहा है। शाम को नौचंदी एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन है, जो मेरठ वासियों को लखनऊ आने जाने में काम आती है। यहां इसका ठहराव केवल पांच मिनट का रह गया है। इसलिए मेरठ से लखनऊ के लिए एक और नई ट्रेन को चलवाया जाए। इसके अलावा मेरठ से पानीपत को जोड़ने के लिए कई बार रेलवे लाइन का सर्वे हुआ है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

मेरठ, सरधना, बुढ़ाना, कैराना, पानीपत सीधा कोई भी रेलवे लाइन नहीं हैं। इसलिए ये नई रेल लाइन जल्द बननी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here