मेरठ: ट्रांसलेम में बसा तंबुओं का शहर

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल में बुधवार को एक छोटा सा तंबुओं का शहर बस गया। मौका था स्काउट – गाइड के समापन दिवस का। इस आयोजन में टोली नंबर 10 प्रथम, टोली नंबर 13 दूसरे, टोली नंबर- 2 तीसरे स्थान पर रहे।

स्कूल प्रांगण में विगत तीन दिनों से स्काउट- गाइड का शिविर चल रहा था। शिविर के अंतिम दिन छात्रों ने टेंट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा सहित कई एसी चीजें सीखीं जो आकस्मिक आपदा में काम आती हैं। शिविरों को विभिनन प्रांतों में बाँटा ग़या था। छात्र अपने प्रांत के अनुसार सजधजकर आये थे तथा उसी अनुसार भोजन भी लाए थे।

 

 

इस अवसर पर लगे कुल 21 शिविरों का निरीक्षण स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दास ने किया और कहा कि स्काउट- गाइड अनेकता में एकता का संदेश देता है। ऐसे अवसर पर एक-दूसरे को जानने का मौका भी मिलता है। इस शिविर में प्रशिक्षक अभिषेक माथुर और अंकित चौधरी ने छात्रों को टेंट निर्माण का तरीक़ा बताया।

इस आयोजन में पल्लवी मेहरा, गौरव चौधरी, अमित चौधरी, कपिल, अभिषेक कश्यप आदि ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...