शारदा न्यूज़, मेरठ। ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल में बुधवार को एक छोटा सा तंबुओं का शहर बस गया। मौका था स्काउट – गाइड के समापन दिवस का। इस आयोजन में टोली नंबर 10 प्रथम, टोली नंबर 13 दूसरे, टोली नंबर- 2 तीसरे स्थान पर रहे।
स्कूल प्रांगण में विगत तीन दिनों से स्काउट- गाइड का शिविर चल रहा था। शिविर के अंतिम दिन छात्रों ने टेंट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा सहित कई एसी चीजें सीखीं जो आकस्मिक आपदा में काम आती हैं। शिविरों को विभिनन प्रांतों में बाँटा ग़या था। छात्र अपने प्रांत के अनुसार सजधजकर आये थे तथा उसी अनुसार भोजन भी लाए थे।