मेरठ। गन्ना मूल्य तय करने की मांग को लेकर किसानों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने की फसल पर निर्भर है, गन्ने का आधा सत्र लगभग पूरा हो चुका है, किन्तु अभी तक गन्ने का मूल्य तय नहीं हुआ है। गन्ने की पर्ची पर मूल्य 00 लिखा हुआ आता है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वह न्यायहित एवं किसान हित में जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य तय करे एवं गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी करें, जिससे किसान अपने परिवार का पालन पोषण व बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की फीस आदि व परिवार का उपचार एवं किसान अपना ऋण चुकता कर सकें व खेती से संबंधित खाद्य, बीज, बिजली के बिलों का भुगतान कर सके।
किसानों ने कहा कि अबकी बार किसान चाहते है कि गन्ने का दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल तय हो, एवं जो भी गन्ने का बकाया भुगतान किसानों का बकाया हो उसका भुगतान जल्द से जल्द किया जावे।
इस दौरान नितिन बालियान, दीपक सिरोही, रविंद्र ध्यानी, मोहित पुंडीर, नीरज, सिद्धार्थ गुप्ता, शाहरुख, भोलू प्रधान, धीरज आदि मौजूद रहे।