नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया।
प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किए गए उस वीडियो के जवाब में आई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साहू की तस्वीरें और झारखंड के सांसद से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे के दौरान बरामद नकदी के ढेर दिखाई दे रहे है।
‘कांग्रेस है तो Money Heist फिक्शन की जरूरत किसे है’, PM मोदी ने फिर साधा निशाना
धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी मात्रा में नगदी को लेकर BJP ने एक वीडियो बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई। इस मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर साझा किए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी (Fiction) की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं।’