मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत फैसले से पहले शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.34 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है।
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.36 पर बंद हुआ था।