शारदा न्यूज, मेरठ। बुधवार को भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर समता सैनिक दल और विभिन्न संगठनों ने माल्यार्पण किया।
इस दौरान छात्र नेता विजय बहादुर ने परिनिर्वाण दिवस पर दलित समाज को संगठित, शिक्षित, संघर्ष करने का संदेश दिया। मुख्य रूप से डॉक्टर सतीश प्रकाश (प्रोफेसर) ने अपने भाषण में बताया कि पूना पैक्ट करने के चार दिन बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि अपने अनुयायियों से यह उम्मीद करता हूं कि वह पूना पैक्ट को रद्द कराने की कोशिश करें। 2025 के बाद लोकसभा की सीटों को बढ़ाया जाए। हम तमाम अंबेडकरवादी बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर यह शपथ लेते हैं कि हम देश कि विभिन्न सरकारों अथवा संगठनों पर इस बात के लिए दबाव डालते रहे कि नई लोकसभा में संयुक्त निर्वाचन की जगह प्रथक निर्वाचन का प्रावधान किया जाए। प्रथक निर्वाचन के बदले दलितों को जो राजनैतिक आरक्षण मिला था हम उसको छोड़ने के लिए तैयार हैं। पृथक निर्वाचन की यह मांग हम देश के तमाम संवैधानिक संस्था और तमाम राजनैतिक दलों से करते हैं।
मुख्य रूप से एड. सौरभ सिंधी, एड. निशांत राणा हापुड़, एड. रविशचंद्र, एड. अतरसिंह, शियानन्द भारती, देविंद्र बौद्ध व एड बाबूराम आदि मौजूद रहे।