Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSअहमदाबाद के बंद फ्लैट में मिला  90 किलो सोना 

अहमदाबाद के बंद फ्लैट में मिला  90 किलो सोना 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के पालडी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर गुजरात एटीएस और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत रेड मारी। इस दौरान जो कुछ मिला, उसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।

डीआरआई और एटीएस अधिकारी जब सोने का वास्तविक वजन और कीमत का पता लगा रहे थे, तब उन्होंने कहा कि मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि गुजरात में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर लाया गया है और पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में छिपाया गया है।

जांच एजेंसियों और पुलिस को सूचना मिलने के बाद बंद पड़े फ्लैट में इस रेड को अंजाम दिया गया। करीब 25 अधिकारियों ने आज दोपहर शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा। पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं। दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं। टीम को फ्लैट में बंद बक्सा मिला। जब उसे खोला गया तो बड़े पैमाने पर सोना मिलने के बाद उसे कैमरे की नजर में सीज किया गया है। फिलहाल, स्टॉक मार्केट के ब्रोकर से पूछताछ चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में सोना आया कहां से?

सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू मंगाए गए

छापे के दौरान, नोट गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी मंगाए गए। जांच में पता चला कि सोने के बिस्किट बरामत हुए, जिनका कुल जमा वजन 90-100 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं। सब मिलाकर बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। इसके अलावा, रेड में करीब 60 से 70 लाख रुपये कैश मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments