spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerut8 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं ने लिया 225.79 करोड़ सरचार्ज में छूट...

8 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं ने लिया 225.79 करोड़ सरचार्ज में छूट का लाभ

-

– 31 दिसम्बर है योजना का अंतिम दिन
– सरचार्ज माफी के लिए कराएं पंजीकरण


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। पीवीवीएनएल की सभी चौदह जनपदों के उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट देने के लिए विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। सोमवार तक इस योजना का 8 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने लाभ ले लिया है। जबकि कुल 225.79 करोड़ की धनराशी माफ की जा चुकी है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत सभी विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) व एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि उप्र पावर कारपोरेशन लि. द्वारा एकमुश्त समाधान योजना 31 दिसम्बर तक लागू है। योजना में विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के साथ उपभोक्ताओ को बकाया बिल किश्तों में जमा कराने की सुविधा दी गयी है। योजना के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र से लगभग 118593, गाजियाबाद क्षेत्र से लगभग 64423, बुलन्दशहर क्षेत्र से लगभग 122560, सहारनपुर क्षेत्र से लगभग 233276, नोएडा क्षेत्र से लगभग 30302 व मुरादाबाद क्षेत्र से लगभग 306227 योजना में पंजीकरण कराकार लाभ उठा चुके हैं। इस में अब तक विभाग द्वारा 225.79 करोड़ रुपए की छूट का लाभ 875381 उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है।

प्रबन्ध निदेशक ऊर्जा चैत्रा वी. ने योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है जिससे योजना का लाभ सीधे उपभोक्ता तक पहुंचे। उन्होंने उपरोक्त श्रेणियों के बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि सरचार्ज माफी के अन्तिम स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्द ही अपने निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के सीएससी केन्द्रों व डिस्कॉम द्वारा आयोजित शिविरों में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। उपभोक्ता उप्र पाकालि की वेबसाईट पर भी आनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts