- आठ रईसों की गिरफ्तारी के बाद होटल पर लटकी तलवार।
शारदा रिपोर्टर,मेरठ- गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में पकड़ा गया करोड़ों का जुआ एक भारतीय जनता पार्टी का नेता चला रहा था। पुलिस ने कैसीनो का भंडाफोड़ करने के आरोप में भाजपा नेता समेत आठ लोगों को नौचंदी थाने में बैठा लिया है। अब भाजपा नेता सेटिंग करने में लगे हुए हैं किसी तरह से मामले को रफादफा कर दिया जाए।
हारमनी इन होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारा। एसएसपी विपिन ताडा को सूचना मिली थी कि गढ़ रोड के एक होटल में कैसीनो खिलाया जा रहा है और दिल्ली से युवतियों को बुलाकर उनकी सर्विस ली जा रही है। एसएसपी को इस बात की जानकारी मिली थी कि नौचंदी थाने के सरंक्षण में दिवाली तक कैसीनो चलाया जाएगा।
एसएसपी ने स्थानीय पुलिस को नजरअंदाज कर पुलिस की तीन टीमें बनाकर जब सूचना एकत्र की गई पता चला कि शहर के रईस जादे कई दिनों से करोड़ोें के कैसीनो में लगे हुए है।
दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को किया था हायर
पुलिससूत्रों ने बताया कि होटल मालिक ने दिल्ली मुंबई की लड़कियों को भी रईसजादों के लिए हायर कर रखा था, जो डांस और सर्विस देने में लगी हुई थी। इसी को लेकर पुलिस ने होटल में छापेमारी की योजना बनायी। अन्य थानों की फोर्स के साथ पुलिस ने होटल में देर रात छापा मारा तो, टेबल पर कसीनो चल रहा था। पुलिस को देखकर रईसजादों के होश उड़ गए।
इतना ही नहीं दिल्ली मुंबई से आयी लड़कियों में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपियों की सिफारिश में आये लोगों ने कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ दुर्वव्यवहार कर धक्का मुक्की कर दी।
शहर के तमाम होटलों और क्लबों में चल रहा जुआ
दीपावली के मौके पर होटलों में जुआ और कैसीनो चलना आम बात है। पुलिस के सरंक्षण में इसे खूब हवा मिलती है। हर साल पुलिस करोड़ों के जुआ का खुलासा करती है लेकिन जुआ रोकना पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ है। पुलिससूत्रों ने बताया कि पांच प्रतिशत के कमीशन पर होटलों में जुआ चलता है। जिस तरह से पुलिस ने डेढ़ करोड़ के कॉइन बरामद किये है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटलों को कितनी मोटी कमाई हो रही है। छापेमारी टीम में शामिल लोगों को होटल में फिल्मी स्टाइल में कैसीनो चलता हुआ दिखाई दिया। शराब और शबाब के बीच रईसजादे दांव लगाने में व्यस्त थे।
एसपीसिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल के एक कमरे को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया गया है। होटल में जुए की अनुमति किसने दी इसके लिये संबंधित विभागों को जांच के निर्देश दिए गए है।
पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया है। जिसको लेकर कोर्ट परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं आरोेपियों की ओर से उनके वकील भी कोर्ट में पहुंचे हैं।
कोर्ट में पेश हुए आरोपियों की फोटो