Wednesday, April 16, 2025
HomeDevelopmentमेरठ: 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए जिला प्रशासन की भी हां

मेरठ: 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए जिला प्रशासन की भी हां

  • सरकार ने जिला प्रशासन से मांगी थी परतापुर हवाई पट्टी की रिपोर्ट।

शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। परतापुर में नई हवाई पट्टी बनाकर 72 सीटर विमान की उड़ान के लिए जिला प्रशासन ने भी हां कर दी है। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके जवाब में प्रशासन ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है। वर्तमान जमीन पर 72 सीटर विमान के उड़ान के साथ-साथ हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की रिपोर्ट भी जिला प्रशासन ने सरकार को भेज दी है।

परतापुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में जिला प्रशासन तीन साल से लगा हुआ था। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। नागरिक उड्डयन विभाग की तकनीकी टीम ने परतापुर में पहुंचकर वर्तमान जमीन की जांच पड़ताल की, जिसमें वर्तमान जमीन पर ही 72 सीटर हवाई जहाज के उड़ान का दावा किया गया। जिला प्रशासन द्वारा परतापुर हवाई पट्टी की जमीन की रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्री को सौंपी गई।

बताया गया है कि परतापुर में नई हवाई पट्टी बनाने के लिए जमीन की पैमाइश की गई थी। उपलब्ध भूमि पर नए रनवे के प्रस्ताव को मूलभूत सुविधा सहित प्रथम चरण में 3-सी वीएफआर विमान संचालन के लिए नागरिक उड्डयन विभाग एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा ही निर्णय लिया जा सकता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना कि यदि दोनों विभाग तकनीकी रूप से रनवे को विमान संचालन के लिए उपयुक्त मानते हैं तो जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है।

परतापुर स्थित भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी की मूल योजना की 18.828 हेक्टेयर भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के कब्जे में है। 2010 में प्रथम विस्तारीकरण में 34.72 हेक्टेयर जमीन दी गई, जिसमें से सिर्फ 4.015 हेक्टेयर भूमि होना शेष है। द्वितीय विस्तारीकरण के लिए 206.71 हेक्टेयर भूमि लेनी है। इसमें से 120 हेक्टेयर भूमि किसानों के अभिलेखों में दर्ज है। प्रभावित खातेदारों से 5 सहमति पत्र प्राप्त किया जा रहा है।

– सहयोग कर रहा प्रशासन

66 और 72 सीटर विमान की उड़ान के लिए सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। जिला प्रशासन ने भी अपनी सहमति दे दी है। नागरिक उड्डयन विभाग की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आॅनलाइन टैंडर प्रक्रिया के बाद जल्द हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।- डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राज्यसभा सदस्य
लगभग सभी प्रक्रिया पूरी

नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से 72 सीटर विमान के उड़ान पर काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार सहयोग कर रहा है। विस्तारीकरण के प्रक्रिया भी जारी है। नागरिक उड्डयन विभाग की तकनीकी टीम द्वारा सर्वे हो चुका है। प्रशासन ने अपना पक्ष रख दिया है। – दीपक मीणा, जिलाधिकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments