Monday, April 21, 2025
HomeEducation Newsआरजी कालेज में सिलाई प्रशिक्षण कोर्स की 70 छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र

आरजी कालेज में सिलाई प्रशिक्षण कोर्स की 70 छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र

– डिप्लोमा कोर्स में समरा नफीस प्रथम, हलीमा नफीस द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं।


शारदा न्यूज, मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर, गृहविज्ञान विभाग, भारत विकास परिषद, इनोवेशन सेल एवं इंडस्ट्री एकेडेमिया इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत सिलाई संबंधी डिप्लोमा एवं टेक्निकल सिलाई मशीन प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट जी रहे इन्होंने सरकार द्वारा चल रहे जन कल्याण योजनाओं जैसे उज्ज्वला गैस योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, कौशल विकास योजना आदि के बारे में जानकारी दिया।

कार्यकम का संचालन ममता कुमारी के द्वारा इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर की कोआॅर्डिनेटर डॉ सोनिका चौधरी के निर्देशन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, शिप्रा सिंघल (महिला संयोजिका), पंकज अग्रवाल (सचिव), अनुराग कुमार (अध्यक्ष) ,भारत विकास परिषद ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डिप्लोमा कोर्स में समरा नफीस प्रथम, हलीमा नफीस द्वितीय, शिवानी शर्मा तृतीय स्थान पर रही।डिप्लोमा कोर्स में 12 एवं 58 छात्राओ को टेक्निकल स्टीचिंग प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया।

प्राचार्या जी ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के माध्यम से छात्राये अपना खुद का स्वरोजगार खोल सकती हैं और अन्य महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित कर सकती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्वेता त्यागी, हिमानी विश्नोई, हिमाक्षी कौशिक, सुश्री छाया मलिक, माया सिंह, श्रीमती , अमिता (प्रशिक्षक) इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर, रमन और मीनू का सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम में आई क्यू ए सी कोआॅर्डिनेटर डॉ पूनम , इंडस्ट्री एकेडेमिया प्रभारी प्रो. नीना बत्रा, इनोवेशन सेल की कन्वेनर डॉ गरिमा पुंडीर अंकित सिंघल, संजय मित्तल, शरत चंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments