Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutछह साल की बच्ची लावारिस मिली

छह साल की बच्ची लावारिस मिली


मेरठ। सरधना में बिनौली रोड चौकी पर एक 6 वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली है। पीआरवी 3798 को 15 अप्रैल को यह बच्ची मिली।

बच्ची ने अपना नाम नैन्सी बताया है। वह अपने पिता का नाम सुनील और माता का नाम संजना बता रही है। हालांकि, वह अपना पूरा पता नहीं बता पा रही है।

थाना सरधना पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। यदि किसी को इस बच्ची के बारे में कोई जानकारी है, तो वह थाना सरधना के प्रभारी निरीक्षक से 9454403996 पर और उप-निरीक्षक जितेन्द्र से 9899227288 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments