Home politics news देशभर में पहले चरण में 59.71 फीसदी मतदान

देशभर में पहले चरण में 59.71 फीसदी मतदान

0

102 सीटों पर मतदाताओं में ज्यादा नहीं दिखा उत्साह


एजेंसी नई दिल्ली। लोेकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये हुए मतदान में कई जगहों पर झड़पें, पथराव और फायरिंग की घटनाएं हुई। शाम छह बजे मतदान संपन्न होने तक 59.71प्रतिशत मतदान हुआ। वेस्ट यूपी की सीटों पर लोगों को रुझान कम देखा गया।

लोकसभा चुनाव के लिये भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद देश भर में कई स्थानों पर हिंसक वारदातें हुई। सबसे ज्यादा पश्चिमी बंगाल में मतदान हुआ हालांकि सबसे अधिक शिकायतें और बवाल भी यहीं पर हुआ है। जहां तक वेस्ट यूपी की बात है सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर और पीलीभीत में भी साठ फीसदी से कम मतदान हुआ है।

ऐसी रही स्थिति

अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here