एजेंसी नई दिल्ली। लोेकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये हुए मतदान में कई जगहों पर झड़पें, पथराव और फायरिंग की घटनाएं हुई। शाम छह बजे मतदान संपन्न होने तक 59.71प्रतिशत मतदान हुआ। वेस्ट यूपी की सीटों पर लोगों को रुझान कम देखा गया।
लोकसभा चुनाव के लिये भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद देश भर में कई स्थानों पर हिंसक वारदातें हुई। सबसे ज्यादा पश्चिमी बंगाल में मतदान हुआ हालांकि सबसे अधिक शिकायतें और बवाल भी यहीं पर हुआ है। जहां तक वेस्ट यूपी की बात है सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर और पीलीभीत में भी साठ फीसदी से कम मतदान हुआ है।