शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज ब्लड टू डोनेट एवं नवचंडी नगर के संयुक्त तत्वाधान में एक 100वां रक्तदान शिविर लक्ष्मी नारायण मंदिर, बैंक कॉलोनी, गढ़ रोड, मेरठ में लगाया गया। जिसमें रक्तदाताओं द्वारा 58 यूनिट रक्त दिया गया। यह शिविर लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया और सभी रक्त यूनिट्स मेडिकल कालेज को दिया गया।
शिविर में उत्साह वर्धन करने उत्तर प्रदेश भाजपा के संयोजक ठाकुर आलोक सिंह सिसोदिया ने पहुंच कर सभी रक्तदातों का उत्साह वर्धन किया और उनको प्रमाण पत्र भी दिए। इस अवसर सिसोदिया ने कहा कि रक्त दान महादान है रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है एक स्वस्थ मनुष्य को एक वर्ष में कम से कम तीन बार रक्त दान के सकता है और शरीर रक्त दान के बाद से शरीर नया रक्त बनाना शुरू कर देता है। रक्त दान से शरीर स्वस्थ , निरोगी हो जाता हैं। इस लिए स्वस्थ जनों को रक्त दान जरूर करना चाहिए।
इस शिविर में प्रभात गुप्ता सीए, पीयूष अग्रवाल, दीपक मित्तल, कुमार किसलय, पवन झुनझुनवाला, आलोक शिशोदिया, सुनील वडेरा,संजय स्वामी आदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर में ब्लाड बैंक की सभी सहयोगी को भी आभार व्यक्त कर सम्मानित किया गया।