- महिलाओं से छेड़छाड़, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।
- पीड़ितों ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में चर्मशोधन फैक्ट्री पर कब्जे को लेकर दलित परिवार पर सामूहिक हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार कई वर्षों से सरकारी आवंटित एवीपी लेदर टेनरी में सफाई और रंगाई का काम कर रहा है। परिवार का कहना है कि कुछ लोग लंबे समय से चर्मशोधन फैक्ट्री पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और इसी विवाद के चलते उन पर हमला किया गया। पीड़ितों ने मंगलवार को एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

घटना 28 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है। पीड़ितों के अनुसार लगभग 30 से 40 लोग चर्मशोधन फैक्ट्री परिसर में जबरन घुस आए और परिवार के पुरुषों को लाठी-डंडों से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं से अभद्रता की, कपड़े फाड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। हमलावर टेनरी में रखा सामान और तैयार माल भी उठा ले जाने लगे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमले की घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसकी कॉपी पुलिस को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ितों ने पक्ष ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।



