spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWS25 हजार के इनामी कादिर पुलिस को चकमा देकर गया जेल

25 हजार के इनामी कादिर पुलिस को चकमा देकर गया जेल

-

– जेल में वीडियो बनाने के साथ ही धमकी और रंगदारी के मामलों में चल रहा था फरार
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। अमित मरिंडा गिरोह के 25 हजारी बदमाश कादिर बड्डा को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कादिर बड्डा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने उसे एक मुकदमे में जेल भेज दिया। कादिर पर चार मुकदमे दर्ज थे।

टीपीनगर के वेद व्यासपुरी में रहने वाले जयभगवान सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। उनके बेटे सचिन यादव गंगानगर के आईआईएमटी कालेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में सचिन यादव की कनपटी से सटाकर गोली मार दी गई। वारदात को कालेज में पढ़ने वाले जतिन त्यागी गुट ने की। इस हत्याकांड में कादिर बड्डा को आरोपित बनाया गया था। सचिन की हत्या में कादिर को अमित मरिंडा ने पिस्टल मुहैया कराई थी। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भी मंत्री के सामने कादिर ने फायरिंग की थी। उसके बाद दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा था। तब पुलिस की मुठभेड़ के कादिर के पैर में गोली लगी थी।
13 जनवरी को जेल में की थी मुलाकात

बड्ढा गांव निवासी कादिर और हापुड़ के हसनपुर निवासी नदीम ने जेल में बंद बदमाश मशरूफ और सुरेंद्र गुर्जर से 13 जनवरी को मुलाकात की थी। मुलाकात का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया था। दोनों की मिलाई के दौरान वेबकैम फोटो और आधार कार्ड की प्रति भी जेल में मिली थी। इस मामले में जेलर की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसके बाद कादिर के मेरठ जेल में भी फोटो और वीडियो की जानकारी सामने आई। एडीजी डीके ठाकुर ने इस मामले में जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी तो मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जेलर अवनीश कुमार की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि कादिर पुत्र आबिद अली निवासी कायस्थ बड्ढा भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बासित अली का चचेरा भाई है।

वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पुरानी फोटो अपलोड करके आमजन में भय फैलाना चाहता है। कादिर बड्ढा मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में 30 जून 2022 से 24 मई 2024 और 31 अगस्त 2024 से आठ जनवरी 2025 तक जेल में रहा। उसने जेल में रहे दूसरे बदमाशों के साथ आमजन में भय फैलाने के लिए फोटो प्रसारित किए।

एलएलबी छात्र की हत्या के आरोपी कादिर बड्ढा के खिलाफ मेरठ में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एक मुकदमा मेरठ जेल में वीडियो बनाए जाने का है। दूसरा मुकदमा उस पर किठौर थाने में जानलेवा हमले का दर्ज हुआ है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts