शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश अंकाश पाल और उसके साथी सुहैल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हुए।
पहली मुठभेड़ थाना दौराला क्षेत्र में काली नदी पुल के पास सुबह 3:11 बजे हुई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। दोनों बदमाश भागने लगे और मोटरसाइकिल फिसल गई। अभियुक्त ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर घायल हुआ।
अंकाश से एक देसी पिस्टल .32 बोर और खोखा कारतूस बरामद हुआ। वह यह पिस्टल अपने साथी सुहैल के साथ मिलकर ग्राम स्याल के दक्षपुरी को देने जा रहा था। अंकाश ने थाना भावनपुर क्षेत्र में 6000 रुपये की लूट की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। दूसरी मुठभेड़ थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में ग्राम दुल्हेड़ा के पास हुई। पहली मुठभेड़ से फरार हुए सुहैल की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही थी। रजवाहे की पुलिया पर सुहैल ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हुआ।
दोनों अभियुक्तों से 2 देसी पिस्टल, कारतूस, 20000 रुपये नकद और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।