Monday, July 14, 2025
HomeSports NewsSports News: टी- 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें क्वालीफाई

Sports News: टी- 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें क्वालीफाई

  • इटली, नीदरलैंड ने भी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया,

लंदन। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आयोजन होना है। इस टूनार्मेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं, इटली और नीदरलैंड ने भी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इटली की टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार इस टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई किया है। नीदरलैंड और इटली दोनों टीमों ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर फिनिश करते टी20 वर्ल्ड कप का टिकट अपने नाम किया।

नीदरलैंड 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। उसने कुल चार मुकाबले खेले, जिसमें से तीन में जीत हासिल की और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इटली की टीम 5 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही।

नीदरलैंड और इटली के क्वालीफाई करने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें अब तक तय हो चुकी हैं। अब सिर्फ 5 टीमों का तय होना बाकी है। अफ्रीका क्वालीफायर और एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से इन टीमों का फैसला होगा।

ओमान इस साल अक्टूबर में मेन्स टी 20 वर्ल्ड कप 2026 एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की संयुक्त मेजबानी करेगा, जिसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप तीन टीमों को टूनार्मेंट खेलने का मौका मिलेगा। अफ्रीका क्वालीफायर से 2 टीमें तय होंगी। अफ्रीका क्वालीफायर का 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जिम्बाब्वे में आयोजन होगा। इसमें 8 टीमें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पाने की जोर आजमाइश करेंगी।

क्वालीफाई करने वाली टीमें : भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments