– अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में लापरवाही,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। अंबेडकर रोड पर शोभायात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा करीब 15 फीट ऊंचा डीजे बिजली के तारों से टकरा गया।
हादसे के समय डीजे के पास खड़े और उसके ऊपर बैठे लोग बिजली के तारों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद डीजे नीचे गिर पड़ा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। शोभायात्रा में कई गाड़ियां और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल थीं।
मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने भीड़ को शांत कर शोभायात्रा को आगे बढ़ने दिया।
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शोभायात्रा में मानक से ज्यादा ऊंचा डीजे लाया गया था। उन्होंने कहा कि डीजे को बंद कराकर वापस भेजने के दौरान वह इंटरनेट केबल से टकराया।
पुलिस डीजे संचालक की पहचान कर रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना डीजे संचालक की लापरवाही का नतीजा थी, जिसमें बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।