spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeकारोबारजून 2023 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व में 12 प्रतिशत की हुई...

जून 2023 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व में 12 प्रतिशत की हुई वृद्धि: वित्त मंत्रालय

-

नमस्कार, shardanews.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आपको बता दें जून 2023 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 2.80 प्रतिशत बढ़कर 1,61,497 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

दरअसल जून में एकत्रित जीएसटी में से सीजीएसटी 31,013 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,292 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80,292 करोड़ रुपये ( वस्तुओं के आयात पर एकत्र 39,035 करोड़ रुपये सहित ) और उपकर 11,900 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 1,028 करोड़ रुपये सहित) था।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 36,224 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 30,269 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद जून में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 67,237 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 68,561 करोड़ रुपये था। जून के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 18 प्रतिशत अधिक है। यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts