– शहर को जाम मुक्त बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, दो शिफ्ट में पुलिस करेगी ड्यूटी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। त्यौहारों पर जाम मुक्त व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। रूट डायवर्जन प्लान लागू होने के बाद गुरुवार को अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट भी तैयार कर दिए गए। यह व्यवस्था 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। यहां दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
दीपावली के मौके पर बाजार सज जाते हैं। लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिस कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। इसी दबाव के कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
ऐसी स्थिति पैदा ना हो इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है। वाहनों के अत्यधिक दबाव वाले महत्वपूर्ण 11 पॉइंट पर ड्यूटी लगाई गई है। यह ऐसे बिंदु हैं, जहां हल्का सा वाहनों का दबाव बढ़ाते ही जाम लग जाता है।
ट्रैफिक पुलिस के लगभग 62 से ज्यादा ड्यूटी पॉइंट हैं। त्यौहारी सीजन के लिए जिन 11 स्थान को चिन्हित किया गया है उनमें बेगम पुल चौराहा, आकाश गंगा साड़ी कॉर्नर, बच्चा पार्क चौराहा, सोतीगंज चौराहा, कोआॅपरेटिव चौराहा, जीरो माइल, लालकुर्ती पेंठ एरिया, शिव चौक आबूलेन, कन्हा प्लाजा मलियानापुल, हनुमान चौक सदर बाजार और पिंकी छोले भटूरे शामिल हैं।
12-12 घंटे की रहेगी ड्यूटी शिफ्ट
दीपावली के लिए तैयार किए गए अतिरिक्त ड्यूटी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। यहां चार ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हेड कांस्टेबल और 34 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें भी 4 पॉइंट ऐसे हैं, जहां की जिम्मेदारी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। 23 अक्टूबर तक ड्यूटी ऐसे ही लगी रहेगी।
ताकि जनता को ना हो कोई परेशानी
प्रभारी ट्रैफिक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के स्थाई ड्यूटी पॉइंट के अलावा कुछ अतिरिक्त ड्यूटी पॉइंट अस्थाई तौर पर तैयार किए गए हैं। इसका उद्देश्य केवल यही है कि शहर में जनता को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर घूम-घूम कर अपने क्षेत्रों का ज्यादा लेते रहेंगे।