- सबसे खास बेगमपुल स्टेशन तैयारी के अंतिम दौर में, जून तक सफर का लक्ष्य
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले यात्री जल्द ही मेरठ बेगमपुल से दिल्ली तक नमो भारत ट्रेन के माध्यम से सफर कर पाएंगे। जिसको लेकर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। बेगमपुल स्टेशन की बात की जाए तो यह अन्य स्टेशनों में बेहद खास है। जहां इस स्टेशन को सबसे ज्यादा गहराई पर बनाया गया है, वहीं इसमें सबसे ज्यादा चार प्रवेश और निकास द्वारा भी बनाए गए हैं। इसमें प्रथम प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य आबूलेन की तरफ किया जा रहा है। वहीं दूसरा सोतीगंज, तीसरा नेशनल इंटर कॉलेज लाल कुर्ती एवं चौथा मेरठ कैंट शामिल है। यात्री स्टेशन के चारों ओर बनाए जा रहे चार प्रवेश/निकास द्वारों से स्टेशन में आ जा सकेंगे।
23 मीटर गहराई में होगा स्टेशन
बेगमपुल स्टेशन की लंबाई लगभग 270 मीटर और चौड़ाई करीब 24.5 मीटर है। स्टेशन की गहराई करीब 23 मीटर है। इतनी गहराई के बावजूद यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है और प्रत्येक प्रवेश-निकास द्वार पर एक लेवल से दूसरे लेवल पर आने-जाने को अलग-अलग जगहों पर कुल 20 एस्केलेटर्स लगाए गए हैं। साथ ही स्टेशन पर सीढ़ियों के साथ-साथ पांच लिफ्ट भी हैं।
एनसीआरटीसी ने मेडिकल संबंधी सहायता के लिए भी स्टेशनों को तैयार किया है। प्रत्येक स्टेशन पर ऐसी लिफ्ट बनाई गई है, जिनका आकार बड़ा है ताकि मेडिकल सबंधी सहायता के लिए जरूरत पड़़ने पर इसमें स्ट्रेचर आदि भी ले जाया जा सके। इतना ही नहीं ट्रेन में भी स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा है।
जून 2025 तक का है लक्ष्य
बेगमपुल के अलावा मेरठ मे मेरठ सेंट्रल और भैंसाली भी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। लेकिन उन पर केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा शहर में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी। वहीं मेरठ मेट्रो के लिए 23 किलोमीटर के सेक्शन में शहर में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड हैं, बाकी एलिवेटेड हैं। मेरठ मेट्रो का संचालन नमो भारत के बुनियादी ढांचे पर ही किया जाएगा, जो देश में पहली बार है। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की पूरी परियोजना को इसी साल जून 2025 तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित है।
हाईटेक स्पीड से दौड़ेंगे दोनों ट्रेन
बेगमपुल स्टेशन पर यात्रियों को नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों प्रकार की ट्रेन की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएंगी। जहां नमो भारत ट्रेन की स्पीड की बात की जाए तो वह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ देगी। वहीं मेरठ मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से यात्रियों की गंतव्य तक पहुंचाएगी। बताते चलें कि बेगमपुल स्टेशन में चार लेवल हैं, ग्राउंड के अलावा, मेजनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल भी है। कॉनकोर्स लेवेल पर यात्री संबंधी सुविधाएं होंगी। जहां यात्री सुरक्षा जांच के बाद एएफसी गेट से अंदर जा सकेंगे। वहीं, प्लेटफॉर्म लेवेल आइलेंड टाइप का होगा। जहां दोनों दिशा में जाने के लिए ट्रेन मिलेगी।