दौराला थाना पुलिस और स्वाट टीम ने की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दौराला थाना पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पशुओं को जहर देकर मारने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दौराला पुलिस और स्वाट टीम अझौता रोड पर मंगलवार सुबह चेकिंग कर रही थी।
मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पशुओं को जहर देकर मारने वाला गैंग अझौता गांव में जहरखुरानी की घटना करने जा रहा है। पुलिस टीम चेकिंग करने लगी। पुलिस को देखकर जहरखुरानी गैंग के सदस्य फायरिंग करते हुए अझौता रोड से मेन रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। तीन अन्य बदमाशों को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया। गोली लगने से घायल बदमाशों में मुकेश पुत्र भीमसेन निवासी कसेरूखेड़ा थाना लालकुर्ती और अतर कुरैशी पुत्र यूनुस निवासी कुरेशियां मोहल्ला थाना फलावदा बताया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम सिकंदर उर्फ भूटन निवासी मोहल्ला बाजार अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर, वसीम उर्फ एमपी पुत्र फारूक कुरैशी निवासी ओसामा मस्जिद श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट, ध्रुव पुत्र डालचंद निवासी मोहल्ला अहमदपुर अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर बताया।
आरोपियों ने बताया कि पशुओं को जहर देकर मारने के बाद उनका मांस बाजार में बेचते हैं। सारिक पुत्र इरसाद निवासी फलावदा, मन्नान पुत्र अल्लू निवासी फलावदा, आशु पुत्र गुलजार उर्फ सुख्खा निवासी महलका फलावदा और शाह नवाज पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला गुली लावड़ इंचौली भी इस गैंग के मुख्य सदस्य हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे, तीन चाकू, जहर के चार पैकेट और एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।