- धर्म बदलकर शोषण का लगाया आरोप,
- फोटो वायरल करने की धमकी से दहशत में युवती,
- मेरठ एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर पहचान छिपाकर धर्म बदलकर उसके साथ शोषण करने और अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पूरे प्रकरण से तंग आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार, करीब एक वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई, जिसने खुद को हिंदू बताकर उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने युवती की कुछ निजी तस्वीरें भी अपने मोबाइल में ले लीं।

युवती का आरोप है कि बाद में उसे पता चला कि युवक का असली नाम और धर्म कुछ और है। जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद से वह लगातार फोन कॉल कर युवती को धमका रहा है कि यदि उसने पुलिस या परिवार को कुछ बताया, तो उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसे बदनाम कर देगा।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी न सिर्फ युवती को, बल्कि उसके परिवार को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के चलते पीड़िता और उसका परिवार भय और मानसिक तनाव में जीने को मजबूर है।
पीड़िता ने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ताकि उसकी जान-माल और प्रतिष्ठा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।


