– साथी अस्पताल में छोड़कर हुए फरार, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
अमरोहा। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक डीजे संचालक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके दो साथी उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की है। मौहल्ला मोहम्मदी सराय निवासी रोहित डीजे बजाने का काम करता था। रविवार को वह पड़ोस के मोहल्ले किशनगढ़ के एक युवक के साथ डीजे बजाने गया था। देर रात उसके साथी उसे अमरोहा जिला अस्पताल में मृत छोड़कर भाग गए।

मृतक के भाई का कहना है कि उन्हें फोन पर घटना को सड़क हादसा बताया गया था, लेकिन उन्हें रोहित की हत्या की आशंका है। परिजनों ने इस मामले में गहन जांच की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
इस मामले में मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को उसके साथी मृत अवस्था में छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

