शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का रहने वाला एक युवक मंगलवार को घर से अपने काम पर जाने की बात कहकर निकला था, देर रात तक भी नहीं लौटने पर उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश की। लेकिन, युवक के बारें में जानकारी नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत टीपीनगर थाना पुलिस से की। परिवार वालों को अनहोनी की आशंका सता रही है। वही तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
उज्वल गार्डन का रहने वाला शाहिद पुत्र रशीद टीपी नगर थाना क्षेत्र की एक फेक्ट्री में काम करता है वह मंगलवार सुबह घर से अपने काम पर जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक भी जब शाहिद अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों को चिंता हुई और परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन, पता नहीं चलने पर परिवार के लोग टीपी नगर थाने पहुंचे और अनहोनी के चलते गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।