मेरठ -रविवार को मेरठ में एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बटावली रोड पर हुआ था। तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मृतक की पहचान सनोज उर्फ गुल्लू (25) मुजफ्फरनगर मीरापुर के नंगला खेपड़ गांव के रहने वाले के रूप में हुई है।
हादसा बहसूमा थाना क्षेत्र में बटावली रोड पर हुआ। नंगला खेपड़ गांव निवासी सनोज बाइक से जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आए हाईवे निर्माण के हॉट मिक्स प्लांट के कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सनोज 100 मीटर तक घिसटता चला गया। कैंटर के नीचे कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछा बैठा सनोज का साथी दूसरी साइड में गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना पर बहसूमा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की सूचना पर गांव से सनोज के परिजन मौके पर पहुंच गए। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बहसूमा पुलिस का कहना है कि आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।