– मोटर की मदद से जुगाड़ से चलाई जा रही थी।
गाजियाबाद। वेलवेट बैंक्वेट हाल में लिफ्ट में सिर फंसने से एक युवक की मौत हो गई। वह सफाई कर्मचारी था। रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की। लेकिन पता नहीं चला। परिजन ने परिचित के साथ बैंक्वेट हॉल में खोजबीन की। इसी दौरान लिफ्ट के पास नीचे की ओर युवक का शव फंसा हुआ मिला। जिसके बाद बैंक्वेट हॉल के मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया।

घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। फोरेंसिक और फील्ड यूनिट को बुलाकर लिफ्ट, उसके गाइड रेल, कंट्रोल मैकेनिज्म, दीवारों और आसपास के हिस्सों की बारीकी से जांच कराई गई। उसके बाद लिफ्ट को सील कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन का आरोप है कि लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने बैंक्वेट हॉल के अधिकारियों के खिलाफ सिहानीगेट थाने में तहरीर दी है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि शिवकुमार (25) बैंक्वेट हॉल में सफाई का काम करने के लिए आया था। काम खत्म होने के बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात तक संपर्क न होने पर परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। शिवकुमार के परिजनों और परिचितों ने बैंक्वेट हॉल की तलाशी ली। इसी दौरान लिफ्ट के पास नीचे की ओर शिव कुमार का शव फंसा हुआ मिला। इसके बाद बैंक्वेट हॉल के मैनेजर राजेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने लिफ्ट, उसके गाइड रेल, कंट्रोल मैकेनिज्म, दीवारों और आसपास के हिस्सों से सैंपल लिए। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

