spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयोगी फाउंडेशन ने धूमधाम से कराया 21 गरीब बच्चियों का सामूहिक विवाह

योगी फाउंडेशन ने धूमधाम से कराया 21 गरीब बच्चियों का सामूहिक विवाह

-

– शहर के अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने लिया कन्यादान में भाग


मेरठ। शनिवार को योगी फाउंडेशन द्वारा 21 गरीब युवतियों का विवाह कराया गया। सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लाक शास्त्रीनगर में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने कन्यादान किया।

हर लड़की के परिवार से आए हुए घरातियों और बारातियों और आए हुए सभी अतिथियों के लिए पकवानों की व्यवस्था भी की गई थी। एलईडी टीवी से लेकर बेड, अलमारी पंखा सिलाई मशीन मेकअप किट आदि मिलाकर कुल 31 सामान हर लड़की को स्त्रीधन के रूप में फाउंडेशन की तरफ से कन्यादान किया गया।

योगी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक राजकमल गुप्ता ने योगी फाउंडेशन के पूर्व में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस समारोह में सम्मिलित होकर कन्यादान में अपनी भागीदारी की। मुख्य अतिथि विजेंद्र अग्रवाल, विधायक संगीत सोम, नीरज मित्तल, अतुल जैन, भाजपा नेता आलोक सिसौदिया, नवीन अरोड़ा, ने संयुक्त रूप से सभी कन्याओं को अपना आशीर्वाद करके कन्यादान किया।

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुशील कुमार, शिखा गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, कवल जीत सिंह, अरविंद अग्रवाल, श्रीकांत, रजनीकांत त्यागी, सतीश मंगा, अनुराग बंसल, लोकेंद्र अहलावत, सनी कुमार,रवि राघव,आराधना जी,अर्चना सिंह जी,राजेन्द्र सिंह जी, नितिन गर्ग, तान्या, संदीप चौधरी, आनंद स्वरूप शर्मा आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts