Home Education News बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए किया यज्ञ

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए किया यज्ञ

0
फोटो परिचय: मल्हु सिंह कन्या इंटर कॉलेज में योग करती प्रधानाचार्य एवं छात्राएं

दौराला। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर में दबथला गुरुकुल किला परीक्षितगढ़ की ब्रह्मचारिणीयों व आचार्य ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यज्ञ किया।

आचार्य प्रमोद शास्त्री ने वेद मंत्रो के साथ बोर्ड परीक्षा 2024 में बैठने वाली छात्राओं के लिए वैदिक परंपरा के अनुसार विशेष आशीर्वाद यज्ञ किया। प्रशासिका आर्य समाज मिथिलेश राणा और प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर मुख्य यजमान रही। विद्यालय की अध्यापिकाओं व छात्राओं ने यज्ञ में वेद मंत्रों के साथ आहूति दी। आचार्य प्रमोद ने छात्राओं को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों को गुण संयम, दृढ़-निश्चय, ध्यान, एकाग्रता, एकता आदि की प्रेरणा देते हुए यज्ञ के आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्व पर जानकारी दी।

डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है। कक्षा 10 की छात्राओं व 12 की छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरित किए गए।

इस दौरान सुनीता, निधि, रविता, कल्पना, अंजली, सुमन, शालिनी, ममता, सविता, उमा, रचना, अरुणा, नीरज, पूजा, नीतू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here