Wednesday, April 16, 2025
Homeculturalविश्व शान्ति दिवस: विश्व में शांति की अपील के लिए किया मानव...

विश्व शान्ति दिवस: विश्व में शांति की अपील के लिए किया मानव श्रृंखला का निर्माण

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था "द ग्रोइंग पीपल" ने मेरठ नगर निगम तथा मेरठ छावनी परिषद के साथ मिलकर विश्व में शांति की अपील करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में विधार्थियों तथा शिक्षकों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर आज सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा मेरठ नगर निगम तथा मेरठ छावनी परिषद के साथ मिलकर विश्व में शांति की अपील करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। औघड़ नाथ मंदिर से शुरू हुई मानव श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आरम्भ औघड़नाथ मंदिर से हुआ, जहां महापौर हरिकांत अहलूवालिया, छावनी परिषद के सीईओ जाकिर हुसैन, कैंट बोर्ड के सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा, नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह तथा ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ भगवान शिव से विश्व शांति की प्रार्थना की। इसके बाद सभी लोग जीप पर सवार होकर मानव श्रृंखला का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। जहां सभी ने मेरठ छावनी विधायक अमित अग्रवाल के साथ मिलकर अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए तथा शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के अंत सभी में शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़कर पूरे देश में शांति का संदेश दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि अगर पूरे विश्व में शांति कायम रहेगी तो पूरा विश्व आगे बढ़ेगा।

भारत हमेशा शांति का समर्थक रहा है

मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि भारत हमेशा शांति का समर्थक रहा है और आज भी जब दुनिया में जगह-जगह युद्ध हो रहे हैं तो भारत उन युद्धों को रोकने में अपनी भूमिका निभा रहा है।

वहीं मेरठ छावनी परिषद के सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुदेव कुटुंबकम की रही है उन्होंने कहा कि आज तक भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है। बल्कि शांति कायम रखने के लिए हमारे देश की सेना ने हमलों का जवाब दिया है।

विश्व शांति के लिए ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या समाधान करना जरूरी है 

ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि जिन लोगों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या समाधान करना है, वही धरती पर रोजाना हजारों टन बारूद का विस्फोट कर रहे हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ रही है। जिसके दुष्परिणाम हम सबको झेलने होंगे। उन्होंने बताया कि दुनिया में चल रहे युद्धों को रोकने की अपील के लिए मेरठ से स्टूडेंट ईको काउंसिल के माध्यम से एक लाख विद्यार्थियों के हस्ताक्षर करवाकर संयुक्त राष्ट्र संघ को भेजे जाएंगे।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़ीटीवी के प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह, ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, दर्शन अकादमी के प्रधानाचार्य विश्वजीत दत्ता, एस डी इंटर कॉलेज सदर के प्रधानाचार्य आदित्य सक्सैना, सीएबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव, कैंट बोर्ड के जयपाल तोमर तथा वी के त्यागी, स्वच्छ भारत मिशन टीम के मुकेश पांडे और अंकुर गौतम, ग्रोइंग पीपल से महेश चौहान कल्पना यादव विनय गोयल शिवानी गोयल प्रदीप शर्मा पवन शर्मा, इंद्रजीत, संदीप तथा मनोज आदि विशेष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments