मेरठ। मंगलवार को आरजी पीजी गर्ल्स कॉलेज के दृष्या कला, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग विभाग द्वारा राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इंप्रेशन 2023 का आयोजन एमडीए परिसर स्थित आर्ट गैलरी में किया गया। इस दौरान के आरजीपी इनोवेशन सेल के अंतर्गत छात्राओं में नवीन कौशल जागृत करने करने के लिए चार प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम वरिष्ठ चित्रकार डा. राजेंद्र राजन द्वारा नाइफ पेंटिंग का डिमॉन्सट्रेशन देकर लैंडस्केप का चित्रण किया गया। डा राजेन्द्र का ने बताया कैनवास पर चित्र बनने से पहले सर्वप्रथम चित्र मस्तिष्क रूपी कैनवास पर बनता है।
छात्राओं ने लैंडस्केप नाइफ द्वारा कलर मिक्सिंग के साथ उत्कृष्ट संयोजन को बनाना सीखा। दूसरे कलाकार मेरठ के महेंद्र ने हमारी सांस्कृतिक धरोहर से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए एक सुंदर कलाकृति बनाई। तीसरी कलाकार डा. ममता दीक्षित ने चित्रों में टेक्सचर का प्रयोग करते हुए सुंदर संयोजन बनाने के साथ छात्राओं को टेक्चर बनाने के अनूठे तरीके सिखाएं। चौथे कलाकार डा. प्रिंस राज ने व्यक्ति चित्रण की बारीकियां सिखाई। छात्राओं ने सभी कलाकारों से चित्रकला की अद्भुत बारीकियों को सीखा ताकि वह अपने कौशल और कलात्मक क्षमता को उभार सके। कार्यक्रम की मार्गदर्शिका प्रो. निवेदिता कुमारी ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. अर्चना रानी ने प्रचार्या का विशेष आभार व्यक्त करते हुए सभी चित्रकारों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रकला विभाग की सभी शिक्षिकाओं के साथ एमए की छात्राओं का सहयोग रहा। इस दौरान बीए की छात्राओं में सायबा मेवाती, अशना, रूपाली ग्रोवर सिमरन व नियति का सहयोग भी सराहनीय रहा। समापन समारोह के अवसर पर बड़े कलाकार उपस्थित रहे जिनमें प्रोफेसर आशा आनंद, प्रोफेसर किरण प्रदीप, डॉक्टर राजेंद्र राजन, डॉक्टर महेंद्र समेत विभिन्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अपनी शिक्षिकाओं के साथ कलाकृतियां देखने पहुंचे।
समारोह के अवसर पर कला विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना ने मेरठ विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक पांडे एवं सचिव का आभार व्यक्त किया।