spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमहिला उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन और सम्मान: सेल्वा कुमारी जे

महिला उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन और सम्मान: सेल्वा कुमारी जे

-

– महिला अंतराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयुक्त सभागार में हुआ मीट का आयोजन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयुक्त कार्यालय मेरठ सभागार में महिला उद्यमियों को सम्मानित/प्रोत्साहित किये जाने हेतु एक मीट का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य राजकुमार शर्मा एवं अजय कुमार गुप्ता सुहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

 

 

उपायुक्त उद्योग मेरठ दीपेंद्र कुमार द्वारा मंडल के जनपदीय कार्यालयों में संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं की संख्या एवं ऋण वितरण की स्थिति से अवगत कराया।

मंडलायुक्त सेल्वाकुमार जी ने महिला उद्यमियों से अपने कार्य के अनुभव एवं उनकी सक्सेस स्टोरी से अवगत कराने को कहा, जिस पर महिला उद्यमियों ने अपनी सक्सेस स्टोरी/अनुभव एवं कार्य को साझा किया।

मेरठ से तूलिका मिश्रा और डा. आंचल अमिताभ, गाजियाबाद से प्रियंका सचदेवा, गौतमबुद्धनगर से आकांक्षा, हापुड से निहारिका सहित अन्य महिला उद्यमियों द्वारा केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के महिला उद्यमिता बढ़ाने के संबंध में किए गए प्रयासों की सराहना की गयी। जिस कारण उनके उद्यम को स्थापित या विस्तारित करने में मदद मिली।

मेरठ में स्थापित होने वाले मेरठ प्लेज पार्क की प्रर्वतक कंचन अग्रवाल द्वारा उक्त प्लेज पार्क में महिला उद्यमियों द्वारा भूमि क्रय हेतु विशेष छूट की घोषणा की गयी। मंडलायुक्त ने सभी महिला उद्यमियों को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी ऐसे मीट अथवा वर्कशाप आयोजित होती रहेंगी।

कार्यक्रम में मंडलायुक्त द्वारा लगभग 55 महिला उद्यमियों को सर्टिफिकेट आॅफ एप्रीसिएशन दिया गया। प्रोत्साहन प्रमाण पत्र पाकर समस्त महिला उद्यमियों में एक आशा एवं जोश का माहौल देखने का मिला।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts