मेरठ– खरखौदा क्षेत्र के रविवार देर रात्रि गांव सैतकुआं में शराब पीकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। जिसमें बीच बचाव करने आई एक पक्ष की महिला को दूसरे पक्ष ने धक्का दे दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए हत्या के मामले में तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव सैतकुआं के डालचंद पुत्र नवाब सिंह जाटव व गांव के ही इस समाज के संजू पुत्र सूबे सिंह में शराब पीकर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उधर झगड़ा होने पर बीच बचाव को पहुंची संजू की मां सुमरती(55) को किसी के द्वारा सुमरती उपरोक्त को धक्का दे दिया। जिससे सुमरती सड़क पर गिर गई तथा बेहोश हो गई।
परिजनों ने उसे गंभीर हालत में क्षेत्र स्थित एनसीआर मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सुमरती को मेडिकल मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां महिला कि सोमवार तड़के करीब 4:00 बजे मृत्यु हो गई। परिजन मृतक महिला को घर ले आए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक पक्ष ने इस मामले में तहरीर दी है।