DOWRY DEMAND MEERUT- उत्तर-प्रदेश के मेरठ में एक महिला को तेजाब पिलाकर हत्या करने की घटना सामने आयी है। मौत से पहले पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिसके बाद घर पहुंचते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी।
जबरन तेज़ाब पिलाकर मारने की कोशिश
पीड़िता की मौत से पहले परिवार वालो ने बयान दिया कि ससुराल पक्ष के आरोपियों ने विवाहिता को 16 जुलाई को जान से मारने की नियत से जबरन तेजाब दिया था, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी गई। जानकारी मिलने पर पीड़िता के मायके वाले मेरठ पहुंचे और उन्होंने पीड़िता को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस पर आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने तभी सभी आरोपियों के खिलाफ ब्रहमपुरी थाने में शिकायत पत्र दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर लिया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की।
मंगलवार को पीड़ित परिवार गंभीर हालत में विवाहिता को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद घर लौटते समय पीड़िता की मौत हो गयी।