– पीड़ित की आवाज पर ग्रामीणों का शोर सुनकर भागा, अब तक छह को मार डाला है।
बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र में मंझारा तौकाली के भिरगू पुरवा गांव में 60 वर्षीय वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया। महिला का हाथ पूरी तरह से जख्मी है। घटना के दौरान वृद्धा अफती अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रही थीं।
गुरुवार रात करीब 10 बजे अचानक एक जंगली भेड़िया घर में घुस आया और वृद्धा पर झपट पड़ा। वह उन्हें खींचने लगा, जिससे अफती की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। भीड़ को आता देख भेड़िया महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
हमले में अफती का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में भेड़िए की मौजूदगी देखी जा रही है, जिससे लोग रात में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
घायल वृद्धा के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि ‘भेड़िया’ अचानक आकर मां पर टूट पड़ा, अगर हम लोग कुछ देर से पहुंचते तो शायद बड़ा हादसा हो जाता। ‘स्थानीय लोग वन विभाग से इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने और भेड़िए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
भेड़िए के हमले में 6 की हो चुकी है मौत
भेड़िए के लगातार हमले जारी हैं। इस साल अब तक 6 लोगों की मौत भेड़िए के हमले में हो चुकी है। इनमें से चार बच्चे हैं।


