सहारनपुर। थाना सदर बाजार में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। एक महिला अपने पति की शादी मोहल्ले की युवती से कराना चाहती है। पुलिस और परिजन महिला को समझाने में लगे हुए हैं, लेकिन महिला जिद कर रही है कि उसके पति की शादी कराई जाए।
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। एक महिला कुछ दिन पहले ही मां बनी है। इस दौरान घर पर कामकाज के लिए मोहल्ले की एक युवती उनके घर पर रूकी हुई थी। इस बीच महिला के पति को युवती से प्यार हो गया। बाद में युवती को परिजनों ने वापस घर बुला लिया। इसके बाद महिला के पति पत्नी को साफ कह दिया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता। पति की इस बात को सुनकर पत्नी परेशान हो गई। इसके बाद वह अपने पति की लड़की से शादी कराने पर अडिग है।
इस मामले से पुलिस भी हैरान है और मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि इस तरह मामला संज्ञान में आया है। महिला को समझाया गया है।