– बाइक की टक्कर से जल गिरा।
मुजफ्फरनगर। एक बार फिर कांवड़ियों का उग्र रूप सामने आया है। दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों की टोली जब नगर के शिव चौक पर पहुंची, तभी एक बाइक सवार की कांवड़ से हल्की टक्कर हो गई। इस पर कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनका जल खंडित हो गया है। इसके बाद कांवड़ियों ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियों ने बाइक सवार की डंडों से जमकर पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार को भीड़ से बचाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कांवड़िए युवक को पीटते और उसकी बाइक को तोड़ते दिख रहे हैं। वहीं बाइक सवार भी खुद को बचाने के लिए हेलमेट से वार करता दिखाई दे रहा है। भीड़भाड़ और मारपीट के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई।
विवाद के बाद कांवड़िए प्रशांत ने कहा- हम बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं। पहले भी हमारी कांवड़ से बाइक टकरा चुकी है। हम बार-बार प्रशासन से कह रहे हैं कि सड़क बंद करवा दो, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अभी जो घटना हुई, उसमें एक बाइक सवार ने हमारे भोले की कांवड़ से टक्कर मार दी, जिससे जल खंडित हो गया। फिर वह हमारे भोले के साथ हाथापाई पर उतर आया।
हम कुछ नहीं चाहते। बस प्रशासन रोड खाली करवाए ताकि हम आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकें। हम केस नहीं करना चाहते, बस वह युवक आकर बाबा के मंदिर पर माफी मांग ले। हम चाहते हैं कि किसी भोले को कोई तकलीफ न हो।
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। शिव चौक के पास एक कांवड़िए और बाइक सवार के बीच हल्की टक्कर के बाद कहासुनी हुई थी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला गया।
उन्होंने कहा कि सीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो लोग विवाद में शामिल थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी व्यक्ति हमारी हिरासत में है। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए रूट को मीनाक्षी चौक और अस्पताल की ओर से डायवर्ट किया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।