spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingभारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, तो रोते रोते हुए...

भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, तो रोते रोते हुए यूट्यूबर बोले…

-

यूट्यूबर बोले- हमारे सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट


एजेंसी, नई दिल्ली। एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ‘हमारे चैनलों के दर्शकों का बड़ा हिस्सा भारत से आता है। इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हम भारतीय दर्शकों पर बहुत हद तक निर्भर हैं।’ भारत सरकार द्वारा हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कई पाकिस्तानी यूट्यूबर और पूर्व क्रिकेटरों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस रोक से उनकी कमाई और यूट्यूब पर उनकी पहचान को बड़ा नुकसान होगा। खासकर क्रिकेट पर वीडियो बनाने वाले कई पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर्स की एक बड़ी दर्शक संख्या भारत से हैं।

भारत यूट्यूब और सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी सामग्री के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. ऐसे में पाकिस्तानी यूट्यूबर्स का कहना है कि यह रोक उनके लिए रोजी-रोटी का बड़ा संकट बन सकती है।

एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने IANS से कहा, ‘हमारे चैनलों के दर्शकों का बड़ा हिस्सा भारत से आता है. इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हम भारतीय दर्शकों पर बहुत हद तक निर्भर हैं. यह प्रतिबंध हमारे लिए आमदनी और पहचान – दोनों ही मामलों में बड़ा झटका है.’

पाकिस्तानी यूट्यबर्स की कमाई घटी: पिछले कुछ सालों में कई पाकिस्तानी क्रिकेट विशेषज्ञ, पूर्व खिलाड़ी और व्लॉगर भारत में लोकप्रिय हो गए हैं. वे मैचों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों पर चर्चा करते हैं. इनमें से कई भारतीय यूट्यूबरों के साथ मिलकर वीडियो बनाते हैं और इनसे उन्हें व्यूज, विज्ञापन और लाइव चैट जैसी चीजों से कमाई होती है, लेकिन अब, भारतीय दर्शक न मिलने के कारण उनकी आमदनी और दर्शक संख्या दोनों ही घट गई है. इससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है।

भारतीय दर्शकों पर निर्भर हैं पाकिस्तानी यूट्यबूर: डिजिटल क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि इस रोक का असर लंबे समय तक रह सकता है. लाहौर के एक सोशल मीडिया रणनीतिकार ने कहा, ‘जो लोग यूट्यूब से होने वाली कमाई पर निर्भर हैं, उनके लिए भारतीय दर्शकों का जाना बहुत बड़ी आर्थिक हानि है.’

कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह रोक अस्थायी होगी, जबकि कुछ अपने दर्शकों का दायरा भारत के बाहर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर इस स्थिति से परेशान हैं और सबसे बड़े दर्शक वर्ग को खोने के नुकसान को लेकर चिंतित हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts