Home Meerut मेरठ: रिश्वत न देने पर ट्रकों के पहिए किए पंचर !

मेरठ: रिश्वत न देने पर ट्रकों के पहिए किए पंचर !

0

– ट्रांसपोर्टरों ने किया हंगामा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंडी गेट नंबर मंडी समिति का माल लेकर आए ट्रकों से अवैध वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है। समिति के गुर्गों ने वहां से खड़े पांच से दस ट्रकों के चालकों ने जब रंगदारी देने से मना किया तो ट्रकों के पहिए पंचर कर दिए गए।

मंडी समिति के कुछ कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे लगभग 200 प्रति ट्रक खड़े होने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगना शुरू कर दिया।ड्राइवर ने बोला कि हम मंडी समिति का माल लेकर आए हैं यहां कोई पार्किंग नहीं है तो सुविधा शुल्क किस बात की दी जाए। पार्किंग की स्लिप देंगे पर्ची देंगे तो ही हम सुविधा शुल्क देंगे।इस बात पर कर्मचारियों ने ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार किया और वहां खड़े सभी ट्रकों के पहियों को नुकीली चीज से फाड़ दिया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गौरव शर्मा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पंकज अनेजा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन कर्मचारियों से बात की किसके आदेश पर ट्रकों के पहिए पंचर किया है। उनसे पूछा गया पार्किंग की रसीद या पार्किंग का बोर्ड कोई हो तो आप दिखा दो जिसके आधार पर वह ड्राइवर से पार्किंग के पैसे मांगे जा रहे हैं।मंडी समिति में मंडी का माल लेकर आने वाले ट्रकों को खड़ा करने की जगह मंडी समिति के अंदर ही होती है वह माल को लेकर कहां खड़े होंगे इस बात को लेकर कर्मचारियों से पूछा गया तो उनके पास कोई उत्तर नहीं था। ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी ने मंडी समिति के सचिव से बात करने की कोशिश की कार्यालय में नहीं मिले।

इस पर ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे नवीन गुप्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ सब्जी मंडी अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा ने ट्रांसपोर्टर को समझाया वह कल सचिव से अपनी बात रखेंगे। अन्यथा उसे कर्मचारियों के खिलाफ थाने में मुकदमा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर रोहित कपूर, अनीश चौधरी,अंकुर प्रजापति, सरदार खेत सिंह,अतुल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,दीपक गांधी, नीरज मुल्तानी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here