- स्वच्छ भारत अभियान के तहत छावनी परिषद् ने बनाए सैल्फी प्वांइट।
- कैंट की जनता से सेल्फी खींचकर व्हाट्सअप करने की अपील।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। छावनी परिषद् ने कैंट इलाके में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांधी बाग व माल रोड़ यूनियन बैंक चौराहे पर 3डी सेल्फी प्वाइंट तैयार किये है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि कैंट में रहने वाली जनता को किस तरह का माहौल मिल रहा है यह केन्द्र सरकार के सामने लाया जाए।
– जनता से सैल्फी भेजने की अपील
छावनी परिषद् ने कैंट इलाके में रहने वाली जनता से अपील की है कि वह इन सेल्फी प्वाइंट्स पर अपनी फोटो खींचने के बाद कैंट बोर्ड की मेल आईडी पर भेजे या व्हाट्सअप नंबर 9690001114 पर अपलोड करें। इसके बाद यह तस्वीर केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। इसके साथ ही कैंट बोर्ड इलाके में अन्य स्थानों पर बने सेल्फी प्वाइंट्स पर भी सेल्फी ली जा सकती है।
– कई जगह गंदगी का अंबार भी
कैंट बोर्ड अपने क्षेत्र में रहने वाली जनता को रहने के लिए स्वच्छ वातावरण दे रहा है जो एक अच्छी पहल है। इससे यहां रहने वाली जनता को न सिर्फ गंदगी से बल्कि दूषित वातावरण से भी निजात मिलेगी। साथ ही साफ-सफाई की वजह से क्षेत्र में बीमारियों के फैलने पर भी अंकुश लगेगा। जबकि केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के परवान चढ़ने से मेरठ छावनी का भी नाम होगा। लेकिन अभी भी कैंट इलाके में कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां अभी भी आम जनता गंदगी के बीच रहने को मजबूर है। तोपखाना स्थित मलिन बस्ती व कैंट अस्पताल के पीछे रविन्द्र पुरी इलाके आज भी गंदगी की मार झेल रहें है। यहां रहने वाली बड़ी आबादी आज भी बदबूदार वातावरण में रहने को मजबूर है।