दस फीट चौड़ी सड़क और हैवी डीजे
-
गांव के संपर्क मार्ग पर डीजे का निकलना मुश्किल था !
-
पहले कांवड़ के मल्टी कनेक्टर में आया करंट।
मेरठ। राली चौहान गांव के युवकों की तरफ से कांवड़ लाने का दूसरा साल था। भारी भरकम डीजे के साथ चल रही कांवड़ का मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर ऊंचाई भी नापी गई थी, पूरा रास्ता आराम से गुजारने के बाद गांव का संपर्क मार्ग इनके लिए मुसीबत का सबब बन गया।
दस फीट चौड़ी सड़क पर भारी भरकम डीजे लाख बचाने के बाद भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई।
बता दें गांव के संपर्क मार्ग पर सुबह से युवाओं का जमावड़ा लगा हुआ था और डीजे को देख कर लोग तरह तरह की बातें करने में लगे हुए थे।
कांवड़ियों के साथ आए युवक दीपक सैनी ने बताया कि संपर्क मार्ग पर पहुंचते ही खेत से निकल रही हाई टेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही पहले कांवड़ संपर्क में आई और कनेक्टर से धुआं निकलने लगा और करंट फैल गया।
दीपक ने बताया कि ये देख कर वो भाग कर आया और कांवड़ से कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटते ही करंट डीजे में फैल गया और लोग उसकी चपेट में आने लगे। चारो तरफ हाहाकार मच गया और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
दीपक ने बताया कि देखते देखते कई लोग मर गए और बाकी लोग तड़पते रहे। उस वक्त जो वाहन मिला उससे लोगो को अस्पताल ले जाया गया। आनंद हॉस्पिटल में आठ लोग भर्ती कराए गए जिसमे छह लोग मारे गए। बाकी लोगो का इलाज चल रहा है।