मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने काटे 15 से 16 हजार वाहनों के चालान, वसूला जुर्माना

Share post:

Date:

मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने काटे 15 से 16 हजार वाहनों के चालान, वसूला जुर्माना

 

  • मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने काटे 15 से 16 हजार वाहनों के चालान,

  • 16 लाख का वसूला जुर्माना,

  • एक्सप्रेस वे पर भी काटे गए दोपहिया वाहनों के चालान।

 


शारदा न्यूज़, संवाददाता |


मेरठ। पुलिस लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही है जो दो पहिया वाहन लेकर एक्सप्रेस वे पर चले जाते हैं। साथ ही उलटी दिशा में वाहन ले जाते है और सड़कों पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही लगाते है। मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान के तहत 15 से 16 हजार वाहनों के चालान किए हैं। जिनसे लगभग ₹16 लाख का जुर्माना वसूला गया है। इसमें ऐसे लोग भी शामिल है जो दो पहिया वाहन ले कर एक्सप्रेसवे पर गए और उनका ₹20 हजार का चालान भी काटा गया क्योंकि एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहनों का जाना वर्जित है। खासतौर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहनों को रोकने के लिए यातायात पुलिस की एक टीम लगाई गई और एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले दोपहिया वाहनों की घेराबंदी कर उनके चालान काटे गए। मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्यवाही इसलिए की ताकि एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन ना जा सके।

 

दरअसल इस मामले में मेरठ के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार एक व्यापक अभियान चलाया गया था। इसमें रॉन्ग साइड से आना, सीट बेल्ट ना पहनना और इसके अलावा जो हाईवे पर टू व्हीलर से जाते हैं। इसमें 15 से 16 हजार वाहनों के चालान किए गए और लगभग 16 लाख रुपए के आसपास का जुर्माना इनसे वसूला गया है। जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मकसद यह है कि टू व्हीलर हाईवे पर ना जाएं, लोगों को जागरूक भी किया गया समझाया भी गया। इसमें वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था, मकसद जुर्माना करना नहीं है, मकसद लोगों को अवेयर करना है। उसके बावजूद अगर लोग नहीं मानते हैं तो चालान किए जा रहे हैं। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर खासतौर से ध्यान रखा गया है वहां ₹20 हजार के हिसाब से चालान किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...