दुर्घटना में मारे गए छह लोगो की रिपोर्ट दर्ज, मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग
-
मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग।
-
गांव धनपुर में मातम।
-
चालक गिरफ्तार।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के डी एम बी हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुर से खाटू श्याम मंदिर के लिए एक ही परिवार के छह लोगो की दर्दनाक मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के भाई की तरफ से बस चालक के खिलाफ धारा 308,304 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुआवजे की मांग की है।
गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाने में दर्ज मुकदमे में मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि वह अपने भाई नरेन्द्र अपने परिवार के साथ गाव धनपुर से खाटू श्याम जा रहे थे। तभी मंगलवार को सुबह छह बजे अंडरपास के ऊपर डीएमबी में 100 फिलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाले मार्ग में यह जानते हुए कि विपरित दिशा में गाड़ी चलाने पर निश्चित रूप से सही दिशा में जाने वाले वाहन दुर्घटनास्त होगे जिसका परिणाम वाहनों में बैठे हुए व्यक्तियों को नुकसान होगा।
यह जानते हुए भी जान बुझकर चालक द्वारा डिवाइडर से बिल्कुल सटाकर गलत दिशा में बस नंबर यूपी 16 सीटी 7835 के चालक ने जान बूझकर मेरे भाई की गाड़ी महिन्द्रा टी यू वी 300 एच आर10 ए बी 1167 में टक्कर मार दी जिससे मेरे परिवार के नरेन्द्र, अनिता, दिपांशु, हिमासु, वंशीका, बबीता की मौके पर ही मृत्यु हो गई और धर्मेन्द्र व उसका बेटा कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गये और गाड़ी क्षतियस्त हो गई। मेरी रिपोर्ट लिखकर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।