West Bengal Panchayat Election: हिंसा के साए में हो रहा मतदान, नौ लोगों की मौत !
-
हिंसा के बीच मतदान,
-
कहीं फूंकी गई मतपेटी तो कहीं बैलट बॉक्स में डाला पानी
-
कहीं बैलट पेपर लूटे गए,
-
तो कहीं मतपेटियों में लगाई गई आग
-
हिंसा के साए में हो रहा मतदान।
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल में आज शनिवार को पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा है। इस बीच भारी हिंसा होने की सूचना है। खबर है कि जगह जगह से हिंसा, आगजनी, पथराव की खबरें मिल रही हैं। पूरे राज्य में भारी तनाव फैला हुआ है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद हिंसा जमकर हो रही है। पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने टीएमसी पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन का बॉयकॉट किया। लोगों का कहना है कि महम्मदपुर के बूथ नंबर 67 और 68 में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाए। तैनाती न होने तक वे वोट नहीं डालेंगे।
बता दें कि आज वेस्ट बंगाल राज्य के पंचायत की लगभग 74 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ है। दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल तक हर जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक मतदान के दौरान हुई हिंसा में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है।
गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है। मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गए है। इसी तरह की खबरें डायमंड हारबर से भी आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक मालदा के मानिकचक और गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला में भारी बमबारी हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृत व्यक्ति का नाम शेख मालेक बताया गया है। सूचना मिली है कि हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मार दी है।