Home Bulandshahr बारात पर हमला, जमकर चले ईंट पत्थर

बारात पर हमला, जमकर चले ईंट पत्थर

0

– दोनों पक्ष के 6 लोगों का शांतिभंग में किया चालान


अनूपशहर। जहांगीराबाद में चढ़त के दौरान बारात पर मामूली कहासुनी के बाद भीड़ द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच मौके पर जमकर पथराव एवं बवाल हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 6 को हिरासत में लेकर उनका शांति भंग में चालान किया है। बताया गया कि दूल्हे ने बग्गी से भाग कर अपनी जान बचाई। थाना क्षेत्र निवासी युवक की बारात नगर के अहार बाईपास रोड स्थित एक फार्म हाउस में आई थी।

पवन पीएसी का जवान है। कस्बे के एक मैरिज होम में गुरुवार देर शाम शादी समारोह चल रहा था। युवक की बारात की चढ़त हो रही थी। जानकारी के मुताबिक मैरिज होम के समीप एक गली में कुछ लोग शराब पी रहे थे। स्थानीय युवक गाड़ी में सवार होकर घर जा रहे थे। रास्ते में शराब पीने और गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मौके पर जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए।

इसके बाद घायल युवकों के साथ महिलाओं और युवकों की भीड़ ने बारात पर हमला बोल दिया। मारपीट और पथराव होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। हमले में कई लोग घायल हो गए वहीं दूल्हे ने बग्गी से भाग कर अपनी जान बचाई। बारात में शामिल लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। संघर्ष की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।

पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। दोनों पक्ष के 6 लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here