Amit Sharma, who went to Uganda, alleges atrocities, pleads to return to India,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ के करनावल में रहने वाले अमित शर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सरकार से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस 39 सेकंड की वीडियो में करनावल के रहने वाले अमित शर्मा बता रहे हैं कि वह काम करने युगांडा गए थे। लेकिन अब उन पर अत्याचार किए जा रहे है। जबकि उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है और अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

युगांडा गए अमित शर्मा का आरोप, हो रहा अत्याचार, सरकार से जल्द भारत लौटने की लगाई गुहार, वीडियो वायरल-

 

 

अमित शर्मा का यह भी आरोप है कि उन्हें मेंटली डिस्टर्ब किया जा रहा है। जिसके चलते उनके मन में आत्महत्या करने जैसे भी विचार आ रहे हैं। करनावल के रहने वाले अमित शर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए सरकार से जल्द से जल्द भारत लौटने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here