शराब पीते समय कहासुनी हुई, हत्या कराने के बाद खुद गवाह बन गया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में एक युवक विनय की हत्या कर दी गई थी। युवक के पिता सरधना में रहने वाले रामपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिता ने शिकायत में बताया था कि देवी मंदिर के रहने वाले सोनू उर्फ निखिल और जुल्हैड़ा के रहने वाले विकास ने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की। आरोपियों ने विनय और उसके साथी सागर को रास्ते में रोका। आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की। इस दौरान विकास उर्फ टिल्लर ने विनय के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जांच के दौरान पता चला कि विनय का दोस्त सागर ही इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। विनय और सागर बहुत करीबी दोस्त थे। दोनों का आपस में अच्छा उठना-बैठना और खाना-पीना था।
घटना वाले दिन विनय और सागर ने कस्बा सरधना में कब्रिस्तान के पास बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हो गई।
इसके बाद सागर ने योजना बनाकर अपने दोस्तों सोनू उर्फ निखिल और विकास उर्फ टिल्लर के साथ मिलकर विनय की हत्या करवा दी। खुद को बचाने के लिए वह एफआईआर में गवाह बन गया।
पांच अगस्त की रात को पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी सागर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।