spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSटाइम बम बनाने वाली इमराना को एसटीएफ ने पकड़ा

टाइम बम बनाने वाली इमराना को एसटीएफ ने पकड़ा

-

  • 2013 में हुए दंगे में घर जलने से हिंदुओं से करती थी नफरत
  •  जावेद को दस बम बनाने का दिया था ऑर्डर

शारदा रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। यूपी एसटीएफ ने टाइमर बम बनाने वाली शातिर इमराना को गिरफ्तार कर लिया है। इसको कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमपुरी से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बम बनाने वाला जावेद एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है।

एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि इमराना ने पूछताछ में बताया कि वह गांव निरमाना, थाना शाहपुर की रहने वाली हूूॅ। मेरे पिता शकूर थे, जिनकी मृत्यू हो चुकी है। मेरी शादी करीब 30 वर्ष पहले आजाद पुत्र इजराईल निवासी बन्तीखेडा, थाना बावरी, जनपद शामली से हुई थी। मेरे तीन बच्चे पैदा हुए। बडी लड़की रूकसार पत्नी नदीम निवासी सरस्वती बिहार देहरादून में रहती है। एक बेटे मोनू की 6 माह पहले अटैक से मृत्यु हो चुकी है तथा उससे छोटा लडका सोनू कपडे़ का काम करता है। मेरे पति पहले लकड़ी का काम करते थे, अब पशु पालते हैं। उसने बताया कि वह साईबाबा के आर्शीवाद से मंगलवार शुक्रवार को गांव बन्तीखेडा जाती है तथा वहां झाड़ फूक व दवाई देने का काम करती हॅू। मेरे पास सभी तरह के लोग आते रहते हैं। मैं करीब 20 वर्ष पहले से जावेद को जानती हॅू। उसके पिता जरीफ अहमद हकीम थे, जिनसे मैं अपनी व अपने पति की दवाई लेने उनके घर आती-जाती थी। जावेद भी मुझे वहीं पर मिल जाता था। जावेद की मॉ नेपाल की रहने वाली है। जावेद के चाचा अर्शी लाईसैंस पर पटाखे बनाने का काम करते थे, जावेद भी उनके पास पटाखे बनाने का काम करता था। करीब 12-13 वर्ष पहले मैंने जावेद से दो बम लिये थे जो मैंने अपने घर पर रख लिये थे। एक बम की बत्ती निकल गयी थी कोई बडी घटना न हो जाये इस डर के कारण मैंने उन्हें काली नदी में फेक दिया था। वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हिन्दू मुस्लिम झगड़ा हो गया था तो हिन्दूओ ने मेरा घर जला दिया था, जिसमें मेरा काफी नुकसान हो गया था, जिसे लेकर मुझमे काफी गुस्सा था। इसके बाद मैंने जावेद पुत्र जरीफ से मुलाकात कर कुछ बम बनवाये थे ताकि आगे कोई झगड़ा हो तो उसमें काम आयेंगे। वह बम मैंने काफी समय पहले अपने मिलने वाले कुछ लोगों को दे दिये थे , जिनको मैंने दिये थे। इस बार मैंने करीब 15 दिन पहले जावेद से 10 बम बनाने के लिए कहा था, सोचा था कि कोई झगड़ा व दंगा होगा तो काम आयेंगे। जावेद मीरापुर से अपने जानने वाले के पास से बारूद लाकर बम बनाता है। इस बार बारूद कम मिलने के कारण जावेद 5 ही बम बना पाया था। जावेद ने यह भी बताया था कि एक बम गर्म होकर खराब हो गया था, जिसे काली नदी में फेंक दिया था। जावेद परसो मेरे पास 4 बम लेकर आ रहा था।

गिरफ्तार इमराना के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में धारा 286 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts